Magical banana Hindi Story जादुई केला की कहानी

Magical Banana Hindi Story  जादुई केला 


एक बार की बात है एक गांव में  पति -पत्नी रहते थे ,वे अपने रोजी रोटी के लिए केला का खेती  करते थे | केला को बेच कर रोजी रोटी चलता था एक दिन बात है की अचानक आंधी तूफान आया उससे सारे केले पौधे तबाह हो गई ,एक केले के पौधे छोड़ सारे केले  के पौधे गिरे देख कर गोपी बहुत दुखी हुआ , उसे समझ में नहीं आ रहा था की अब वो क्या करे क्योकि यही एक आसरा था जिससे रोजी रोटी चलता था | 

कुछ दिन बाद फिर वो केले के पौधे दुबारा  देखने गया ,वो एक पेड़ छोड़ वैसे ही तबाह पड़ा था तब बहुत ही दुखी होकर बोला मुझे अब एक ही केला पर ध्यान दूँगा इसी से घर चलाऊंगा  फिर घर वापस लौटने लगा तभी  जो एक केला पेड़ का था वो बोला हे गोपी  ,मैं तुम्हे कुछ समय के लिए सहायता करना  चाहता हूँ ,जबतक तुम्हारा केला का खेती शुरू नहीं हो जाता ,तभी अचानक केला सोने में बदल गया ,तो गोपी  देख कर बहुत ही हैरान हो गया सोचा केला  ऐसे कैसे हो सकता है ?पेड़ पेड़ बोला बिश्वास करो , अब इस केले को बेच कर तुम दुबारा से रोजगार शुरू कर लो तब तक ऐसे तुम्हरा सहयता करता रहूँगा जब तुम्हरा केले फल का बेचने लायक नहीं हो जाता | 

गोपी केले को लेकर बाजार में सोनार के पास गया वो बेच कर  पैसे  लेकर ख़ुशी  ख़ुशी घर गया तथा अपने पत्नी को  बुलाया सारी आप बीती बताया उसके बाद उसकी पत्नी ने बोला जैसे केला का पौधा ने बोला है वैसे करना चाहिए नहीं तो बाद समस्या नहीं हो परन्तु गोपी सघर्ष  करना नहीं चाहता था इसलिए  आपने पत्नी गुस्सा हो गया ऐसे कुछ दिनों तक चला फिर केला पौधा देखा की प्रतिदिन गोपी सोने केला बेच कर कोई सघर्ष नहीं कर रहा नाही केला खेती शुरू किया ये देख केला पौधा गायब हो गया फिर गोपी केला के पास गया तो देखा की यहाँ पे केला पौधा नहीं है, फिर बहुत ही परेशान और दुखी  हुआ फिर केला का पौधा प्रगट हुआ और बोला की मैंने सोचा तुम दुबारा से आपने केले का खेती शुरू कर दोगे बशर्ते तुमने ऐसा नहीं किया मैं कितना तुम्हरा  मदद  करू ,इसलिए तुम्हरा जीवन भर मदद नहीं कर सकता हूँ तुम्हे कर्म करना चाहिए  इसके बाद केले का पौधा गायब हो गया

 तब गोपी घर गया सारी बाते बताई उसके बाद उसकी पत्नी पिछली बाते बताई की मैं आपको बोल रही थी जैसे केले का पेड़ आपको बोला वैसे कीजिये , आपने नहीं किया तो आज हमारी हालत ऐसी नहीं होती |
   अत: हमें इस कहानी से क्या सिख मिली ? कृपया अपनी सुझाव दे ..

1 Comments

Post a Comment
Previous Post Next Post