होली पर बधाई कविता
होली का त्यौहार जब आता है,
बच्चों का मन खुशियों से भर जाता है।
रंग बिरंगे लाल, गुलाबी, हरे, नीले, पीले,
रंग यह सब के मुख्य रंग जाते है।
ठंडाई और शरबत का स्वाद है,
और मिठाई का मिठास सबके मन को ललचाता है।
ढोल नगाड़े बजाती टोलियां सब के घर जाती है,
गीत मल्हार गाते सबके मन को हर्षाते है।
बड़े-बूढ़े सब होली के रंग में झूम उठते है,
एक दूसरे को गले लगाते, रंग उड़ाते है।
एक दूसरे के घर सब मिलने जाते है,
सालों पुरानी दुश्मनी भुलाते है।
सभी लोग मिठाइयां बांटते बधाइयां देते है,
होली का त्योहार जब आता है।